झाड़ू बदलेगी दिल्ली का इतिहास - Pashyanti Shukla

by Sunday, December 01, 2013 0 comments

कहां लोग झाड़ू को घर में छुपाकर रखते थे आज उसे सिर पर सजा कर घूम रहे हैं.. दिल्ली में आपको हर जगह आप चाहें ना चाहें लोग मोर पंख की तरह झाड़ू को सिर पर सजाए मिल जायेंगे...कुछ तो है मिस्टर केजरीवाल..!!!
सच्चाई सामने देखकर आंखे बंद नहीं की जा सकती.. आम आदमी पार्टी का असर दिल्ली में गली मुहल्लों सड़क किनारे की उन दुकानों से लेकर बड़े बड़े ऑफिसों में नज़र आ रहा है.. आम आदमी पार्टी वास्तव में एक आम मुद्दा बन गई है..कट्टर कांग्रेसी और बीजेपी को छोड़ दीजिए तो आम लोग अरविंद केजरीवाल में अपना प्रतिनिध देखते हैं...
मै किसी की क्या कहूं जब मै खुद से ये उत्तर नहीं ढूंढ पा रही कि Economic Times के सर्वे और News Express के लाइव ओपीनियन पोल में अरविंद की शख्सियत शीला पर भारी पड़ते देखकर मै खुद इतना खुश क्यों हो रही हूं...चेहरे पर मुस्कुराहट क्यों आ जाती है जब कहीं किसी फुटओवर ब्रिज पर तो कहीं किसी बस स्टैंड पर कहीं किसी सिग्नल से रोजी कमाने वालों के सिर पर वो टोपी देखती हूं...
Yashwant Singhमैने वास्तव में घर से निकलकर देखा...AAP के उन टोपी वालों में आपको सरलता दिखेगी..वो किराए के भाड़े के सैलरी पाने वाले लोग नहीं है..वो वास्तव में एक आम आदमी है..20-50 लाख का सालाना पैकेज पाने वाले भी औऱ 20-50 रुपए ही मात्र रोज़ कमाने वाले भी...उन लोगों का समझाने का अंदाज़ अलग है जिसमें तत्परता सच्चा मन और परिश्रम दिखाई देता है...जो सिर्फ पर्चे बांटना अपना काम नहीं समझते बल्कि पूरे मन से आपको मोटिवेट करते हैं....
कहीं औऱ ना सही लेकिन नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में..मुझे लगता है इस बार इतिहास बदलेगा..ज़रूर बदलेगा और अगर इस बार नहीं बदला तो शायद अगले कई दशकों में नहीं बदलेगा...
Let's cross fingers.. !!!

From 

s

Madhaw

Developer

We have Freedom of Speech and Expression that means we have FREEDOM OF SHARING. Start sharing

0 comments:

Post a Comment