56 इंच की छाती कहां पायी जाती है?

by Friday, January 24, 2014 1 comments

छाती की बात 
..मोदी के भाषण के बाद मैने इंटरनेट को छान मारा कि पता चले कि छाती की औसत माप क्या होती है और आर्नोल्ड शेवनेगर की छाती कितनी चौड़ी है...पता चला कि औसत पुरुष की छाती की माप 36 से 42 इंच तक होती है. दुनिया में कभी बेहतरीन बॉडी बिल्डिंग के लिए चैंपियन बने आर्नोल्ड की छाती 57 इंच की रही है, जो एक विश्व रेकार्ड है..जबरदस्त मोटे व्यक्ति की छाती का रिकार्ड 72 इंच का है.. मोदी जी की छाती की माप कितनी है ये पता नहीं.. 56 इंच चौड़ी छाती से उनका आशय क्या था ये तो पता नहीं..हो सकता है उनका भाषण लिखने वाले ने इंटरनेट से कुछ गलत तथ्य नासमझी में लिख डाला हो ..हमेशा की तरह मोदी जी ने इस पढ़ भी डाला हो. या शायद उन्होंने ये कहने की कोशिश की असल में छाती जितनी भी होती है..उसका एक अदृश्य विस्तार भी होता है.



Madhaw

Developer

We have Freedom of Speech and Expression that means we have FREEDOM OF SHARING. Start sharing

1 comment: