सलमान ने जिसे कुचला, उसकी कहानी

by Friday, May 08, 2015 0 comments
नाम- मुस्लिम शेख.काम- हिट एंड रन हादसे का शिकार होने के बाद13 साल से बेरोजगार.


पता-गांव भरहापारा.जिला-बस्ती,यूपी। मुस्लिम को मैं पिछले पांच दिनो से ही जानता हूं। सेशनकोर्ट वाले फैसले के रोज ये पूरे समय मेरे साथ था। पूरी दुनियां मे बेहद दिलचस्पी और उत्सुकता के देखे जा रहे सलमान खान के केस के गवाहों का क्या हश्र हुआ है,मुस्लिम की जुबानी आपके साथ शेयर करना चाहता हूं। 28 सितंबर की रात ढाई बजे एक तेज धमाके की वजह से मुस्लिम की आंख खुली तो उसने अपने आपको एक बड़ी गाड़ी के नीचे पाया,पहले तो वो समझ नही पाया कि क्या हुआ लेकिन दर्द महसूस होने पर जब उसने नीचे देखा तो पाया कि उसके जांघ की हड्डी उपर उठ रही थी। मुस्लिम का फीमर(बायें जांघ की हड्डी) दो टुकड़े हो चुका था।सामने देखा तो सलमान खान गांडी के दरवाजे सेउतरकर भाग रहे थे। बाद मे मुस्लिम को मुबंई पुलिस म्यूनिसपेल्टी हास्पिटल बाबा मे ले गयी ,जहां डाक्टरों ने उसके पैर मे राड डाल दी।कुछ समय बाद वो अपने पैरों पे खड़ा हो गया।मुस्लिम को उसके मां-बाप घर ले आये। तेरह साल बाद भीउसके राड पड़ी हुई है मगर तकलीफ देती है,ज्यादा पैदल चले तो उसकी जांघों मे सूजन आ जाती है,ठीक से चल नही पाता,नतीजा कोई काम भी नही कर पाता क्योंकि मुस्लिम अनपढ़ है। इसबीच मुबंई पुलिस उसे एकबार गवाही के लिये बस्ती से मुबंई कोर्ट ले गयी और गवाही के बाद उसे लावारिस छोड़ दिया। पूरे डेढ़ दिन मुस्लिम मुंबई की सड़कों पर भूखा-प्यासा भटकता रहा,उसकी जेब मे पैसे नही थे,किसी तरह अपने गांव के एक परिचित के पास पहुंचा और उससे घर जाने के लिये पैसे मांगे तो उसने मुस्लिम को अपने मां-बाप से बात कराने को कहा,और एक हजार रूपये तब जाके दिये जब मुस्लिम के मां-बाप ने फोनपर वादा किया कि वो उसके नाम एक बीघा गांव की जमीन लिख देगें। मुस्लिम के बहन की शादी टूट गयी,उसकी दो बिनब्याही बहने हैं। मुस्लिम के खुद के भी दो बच्चे हैं,सबकी परवरिश उसके मां-बाप,कभी मजूरी करके तो कभी मांग के करते हैं या फिर मुस्लिम को कभी कोई हल्का काम मिल जाता है तब।

मैने मुस्लिम को अपने स्वार्थ के लिये संपर्क किया लेकिन जब उसकी दास्तान सुनी तो मैने कहा तुम लखनऊ आ जाओ, और कुछ तुम्हारे लिये कर पाऊं या नही तुम्हारा इलाज जरूर करवाउंगा। मुस्लिम जब लखनऊ आया तो उसे मै हास्पीटल ले गया,उसका एक्सरे हुआ.हड्डी जुड़ चुकी है, मगर राड उपर की मांसपेशियों से चिपट गया है, चलने पर या बांये करवट सोने पर तकलीफ देता है।ये तस्वीर उसी हास्पिटल की है,डाक्टर ने उसे दवा दी है, पेनकिलर और विटामिन है। मुस्लिम के पैर का आपरेशन करके उसकी राड निकाली जायेगी, फिर उसे इस तकलीफ से छुटकारा मिल जायेगा और वो नार्मल लाईफ जी सकेगा।डाक्टर ने उसे एक महीने के बाद बुलाया है इसीलिये तस्वीर मे मुस्लिम मुस्कुरा रहा है।

सलमान भाई आप भी मुस्कुराइये ना?


Source: Facebook (Mr. Anup Srivastava)

Madhaw

Developer

We have Freedom of Speech and Expression that means we have FREEDOM OF SHARING. Start sharing

0 comments:

Post a Comment