जब जेल में भगत सिंह ने
उनकी माँ मिलने आई और
वो रो रही थी तो भगत ने पूछा की
माँ, क्या तुम इसलिए
रो रही हो की तुम्हारा बेटा फांसी चढने
वाला है, तुम्हारा भगत मर
रहा हैं.....?
तो उस माँ ने क्या उत्तर दिया,
उस
माँ ने कहा
भगत तू फांसी पर चढ़ रहा है इसलिए
नहीं रो रही मैं
तो अपनी कोख पर रो रही हूँ की २-4
भगत ओर होते तो उन्हे
भी भारत माता पर न्योछावर कर
देती, मैं तो इसलिए रो रही हूँ
की एक भगत ही क्यों पैदा हुआ!!
हे माँ आपके चरणो मेँ कोटि कोटि प्रणाम
Dil Ki Baat, Shayari Ke Saath
Preet Kaur
0 comments:
Post a Comment