गर्व है हमें ऐसे कर्तव्य निसठ अधिकारी पर
मेरा नमन है
नवाबाद थानाक्षेत्र के मण्डी के पास चेकिंग के दौरान समर्थक की बाइक पकडे जाने पर झांसी में एक सपा नेत्री को गुस्सा आ गया। सपा की प्रदेष कार्यसमिति सदस्य दीपमाला कुषवाहा ने मौके पर पहुंचकर दारोगा ओ पी यादव को बाइक छोडने को कहा। दारोगा ने कागज अधूरे होने के कारण बाइक छोडने की बात नहीं मानी। इसके बाद गुस्साई सपा नेत्री ने दारोगा को कहा कि तुम नेतागिरी कर रहे हो। धमकी देते हुए कहा कि हिम्मत है तो चालान करके दिखाओं। इस पर दारोगा जी ने भी पलटवार करते हुए कहा कि मैं दारोगा हूं। हिम्मत रखता हूं और चालान कर सकता हूं। सपा नेत्री और दारोगा के बीच सडक पर चल रहे इस हंगामे को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड जमा हो गई। काफी देर तक चले हंगामे के बाद सपा नेत्री दारोगा को देख लेने की बात कहते हुए मौके से चली गई। बाइक के कागज कम होने के कारण दारोगा ने बाइक का चालान कर दिया।(धर्मेन्द्र सिंह द्वारा सूच्नार्थ)
0 comments:
Post a Comment