आप विचार के समर्थक हैं, व्यक्ति विशेष या संगठन विशेष के?

by Monday, January 06, 2014 0 comments

पार्टी का सम्मान विचारधारा से और सरकार का सम्मान निष्पक्ष विकास कार्यों और सटीक निर्णयों से होता है।

यदि हम सकारात्मक रूप से ये जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि आज "आप " ने क्या किया और यदि हम ... "आप " को एक विचार, बल्कि क्रांतिकारी विचार के रूप में मानते हैं ... , तो हमें व्यवहारिक सोच का विकास करना होगा जिसमें बंगले - गाड़ी के प्रयोग से अधिक-- इस बात पर विचार करना होगा कि यदि हमें स्वयं सुपर मैन की तरह काम करना पड़ जाए तो क्या हम बिना विशेष सुविधा के 'सुगम रूप से' काम कर पाएंगे ?
ज्यादा दूर मत जाइये, अपने घर में पड़ गयी शादी या किसी बड़े समारोह को याद कीजिए विशेषकर दिल्ली जैसी जगह पर। जब आपको बहुत सारे काम एक साथ भी करने होते थे और गुणवत्ता की चिंता भी थी। कितनी परेशानी उठानी पड़ी होगी आपको जब ज़रुरी सुविधा नदारद रही हो। लेकिन हम हैं कि खाना बनाने के लिए लगी (अच्छी) आग के धुंए को देखकर चिल्लाने लगे कि शहर में आग लगी है।

ख़ैर, अभी कहीं ये भी सुनने को मिला। …… जो पहली बार बहुत अच्छा लगा एक विचारधारा के रूप में- चाहे किसी ने भी कहा हो
नेता A > मैं फ्री भोजन दूंगा - मैं फ्री पानी दूंगा
नेता B >न मैं मुफ्त पानी की बात करूँगा , ना मुफ्त भोजन की बात करूंगा , मैं इतने रोजगार पैदा करूँगा, युवाओं को इतना सक्षम कर दूंगा, कि मेरे देश का एक-एक युवा लेने वाला नहीं, लोगो को देने वाला बने.

पार्टी का सम्मान विचारधारा से और सरकार का सम्मान निष्पक्ष विकास कार्यों और सटीक निर्णयों से होता है।

From: Ruma Verma

Madhaw

Developer

We have Freedom of Speech and Expression that means we have FREEDOM OF SHARING. Start sharing

0 comments:

Post a Comment